सरायकेला-खरसवॉ।
चाण्डिल अनुमंडल परिसर में चाण्डिल के सभी होटल मालिकों के साथ दिपावली व छठ के समाग्री में मिलावट को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद के नेतृत्व में वैठक का आयोजन किया गया । एसडीम ने सभी मिठाई दुकानदारो को दीपावली की शुभकांमना के साथ ग्राहकों को शुद्ध मिठाई ग्राहकों को बेचने के लिए आग्रह किया । एसडी एम भगीरथ प्रसाद ने कहा की दीपावली रोशनी का पर्व है लोग खुशी से आपस में मिठाई बांटते है । पुनः दुकानदारों को हिदायत देते हुये कहा की कोई भी दुकान में मिलावट समाग्री मिलने पर उस दुकानदार पर कड़ी कानूनी कार्रवाही की जायेगी। गोलचक्कर से साधन मोदक, बमशंकर चाण्डिल, स्टेशन से सिंह होटल, मोदी होटल आदी अनेक होटल मालिक उपस्थित थे ।
Comments are closed.