संवाददाता, जादूगोड़ा 05जुलाई
सीबीएसई के दस्वी के बोर्ड परीक्षा मे 10 सीजीपीए अंक हांसील करने वाले 9 छात्र छात्राओ को यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या ने पुरुषकृत कर सम्मानित किया आ। परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा पहाड़ मे एक समारोह का आयोजन कर शनिवार को मुख्य अतिथि यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या ने बच्चो को पुरुषकार देकर सम्मानित किया मौके पर सीएमडी ने कहा की परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने बीते कई वर्षो से विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे हमे गर्व की अनुभूति हुई है ।
इनको किया गया सम्मानित …..राहुल रंजन , अजय मुरमु , मनोज कुमार कामत , मानस रंजन , अक्षत कुमार , सौरभ कुमार , सुनंद कुँवर , अंकिता कुमारी और पूर्णिमा मुरमु ।
मौके पर यूसिल के अधिकारियों मे अजय घड़े ( जीएम टेक्निकल ) , पीके धर , बी सानयाल , सीएच शर्मा, प्रणव राय , पी रामकृष्णा , जेके चटर्जी , विनय पांडे , स्कूल के जी विजयगनेशन , एस शेषन , सुचित्र कुँवर मौजूद थे।
Comments are closed.