जमशेदपुर।
श्री श्री महाकलेस्वर छठ घाट समिति शिवघाट में छठवर्ती की सुविधा के लिए घाट के नालो पर पक्का पुल का निर्माण करवाएगा। इस के अलावे नदी में व्याप्त गंदगी को साफ सफाई का करवाया गया।
पिछले वर्ष उपायुक्त व तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी ने शिव घाट पर ही अर्ध्य दिया था व समिति को भीड़ देखते हुए नाला पर एक ओर पुल व आने जाने के लिए एक ओर रास्ता निर्माण का सुझाव दिया था इस पर समिति ने आज से पल निर्माण रास्ता निर्माण व साफ सफाई का कार्य आरम्भ कर दिया गया है।आने जाने के 3 किलोमीटर रास्ते तक मैत बिछाया जाएगा आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी व व्रतियों के लिए घाट पर 40 चेंजिग रूम बनाया जाएगा,चलंत सौचालय फूलो से साज सजा ,चाय बिस्कुट ,दातून दूध की व्यवस्था सहित नदी में गोताखोर भी तैनात किए जाएंगे।
इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक विजय सिंह पप्पू,अमर सिंह ,अभिषेक तिवारी,नारायण सिंह,विजेंदर सिंह,संतोष दुबे,संजय दास, मोना गोराई, दुर्गा देवी,संजय सिंह,राकेश सिंह पप्पू,श्याम गुप्ता इत्यादि।
Comments are closed.