गम्हरिया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआइ जाँच कराकर सरकार रिपोर्ट देश की जनता के सामने सार्वजनिक कर आरोपों का खंडन करें। मामले को उजागर करने वाले वेबसाइट पोर्टल द वायर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर कर देने से ही सत्यता को झुठलाया नहीं जा सकता है। गम्हरिया स्थित जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर इंटक जिलाध्यक्ष लाल बाबू सरदार तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवाकर झा ने संयुक्त रुप से उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जय शाह की कंपनी टेंपल इंटरप्राईजेज प्रा0 लिमिटेड के व्यवसाय में अप्रत्याशित वृद्धि होना संदेह के घेरे में है। विŸाीय वर्ष 2014 में भाजपा के सŸाा में आने के बाद अमित शाह के पुत्र को अचानक कुबेर का खजाना मिल गया, लिहाजा 16 हजार फीसदी की बढ़ोŸारी हो गई। उन्होंने दावा किया कि व्यक्तिगत तौर पर शाह को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया है। इस मामले में देश की जनता को प्रधानमंत्री से इस सवाल का जवाब पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं है। पंचायत से लेकर केन्द्रीय सचिवालय तक भ्रष्टाचार एवं अराजकता का माहौल कायम है। इस मौके पर खिरोद सरदार, नगर अध्यक्ष नटवर लाल करूवा, प्रदीप बारिक विकास तांती आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.