जमशेदपुर। 10 अक्टुबर(हि.स.)
उत्पाद विभाग ने शहर से तीस किलो मीटर दुर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव के एक मिट्टी के घर से एक बड़ी बिदेशी शराब का खेप बरामद किया है। छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग ने इस घर से 68 पेटी विदेशी शराब को बरामद की है।.
इस संबंघ में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अमीत गुप्ता ने बताया कि सहायक उत्पाद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें गुप्त सुचना थी कि हरियाणा से पूर्वी सिंहभूम में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। जिसके बाद एक टीम बनाकर छापामारी की गई ।छापामारी के दौरान काफी मात्रा में विदेशी शराब की बोतले बरामद की गई। हालाकि वहां संचालक भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा संचालक का नाम आनंद मोहन के रुप में जानकारी प्राप्त हुई। व मानगो के दाईगुट्टू का रहने वाला है। उनके साथ जग मोहन, उदय यादव, मनोज यादव, की संलिप्त्ता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस अवैध धंधे में मंडल ग्रुप का भी नाम आ रहा है. जो की अवैध शराब का कारोबार किया करतें है. उन्होंने कहा कि जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार/ रवि झा
Comments are closed.