जमशेदपुर ।07 अक्टुबर(हि,स.)
उलीडिह पुलिस ने व्यवसायी से 20 लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से चार मोबाइल फोन और रंगदारी में प्रयुक्त किये जाने वाले सिम काड को बरामद किया है। इसकी जानकारी उलीडीह थाना में पटमदा के डीएसपी अजय करकेट्टा ने संवाददाता सम्मेलन कर दी।
उन्होने कहा कि बीते दिनों एक व्यवसायी से फोन पर 20 लाख कि रंगदारी मागी गई थी। जिसके बाद व्यवसायी ने थाना में आकर मामला दर्ज करवाया था। उसी मामले मे उलीडिह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए के एक टीम का गठन किया। टीम ने 12 घंटे के भीतर मामले का खूलासा करते हुए दो आरोपी बी शिखर राव और सोनू कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है। इनके द्वारा कही और लोगो से रंगदारी मागी गई है या नही ।
Comments are closed.