धनबाद ।
दिल्ली के लिए धनबाद से नई ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। 19 ट्रेन बंद होने का दंश झेल रहे धनबादवासियों को नई ट्रेन देने के बजाय उनकी एक महत्वपूर्ण ट्रेन ही छीन ली गई। जी हां, हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलनेवाली दुरंतो एक्सप्रेस अब धनबाद होकर नहीं चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से जसीडीह व पटना होकर होगा। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्रि्वनी लोहानी ने सांसद को पत्र भेजकर यह जानकारी दी है कि 120 दिन बाद यानी छह फरवरी से हावड़ा-दुरंतो मेन लाइन होकर चलेगी। धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंद होने से छिनी ट्रेनों का दर्द झेल रहे कोयलांचल के लोगों के लिए यह निर्णय सदमे से कम नहीं है। धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के गढ़ से पहले रांची-जयनगर एक्सप्रेस के बाद अब हावड़ा दुरंतो छीनकर गोड्डा के सांसद ने उन्हें चुनौती दे दी है।
Comments are closed.