कौशिक घोष चौधरी
जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा को लेकर टेल्को क्षेत्र की रौनक बढ़ने लगी है। मंगलवार को पंडालों के पट खोल दिए गए। आज महासप्तमी व गुरुवार को महाअष्टमी एवं शुक्रवार को महानवमी की पूजा होगी। इसकी तैयारी भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
टेल्को स्थित शिव-पार्वती पूजा कमिटी में मंगलवार को पूजा के छठे दिन पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी।
घोड़ाबाँधा दुर्गा पूजा कमिटी के पुजारी ने बतया की साहित्याचार्य के अनुसार, सप्तमी की पूजा बुधवार को 5:22 संध्या तक चलेगी। अष्टमी की पूजा गुरुवार को 7:27, नवमी की पूजा शुक्रवार रात्रि 9:23 बजे रात्रि तक शनिवार रात्रि 11:00 बजे दशमी पूजन एवं उसके बाद विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल स्वच्छता , नो प्लास्टिक का भी संदेश दे रहे हैं।
Comments are closed.