जमशेदपुर।
लौहनगरी में धूमधाम से मनाए जा रहे नवरात्री महोत्सव के छठे दिन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शहर के कई प्रमुख पूजा पंडालों का उद्घाटन करते हुए मां दुर्गा के समक्ष शीश नवाकर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। उन्होंने मंगलवार शाम सर्वप्रथम गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन कर पूजार्चना की। इस दौरान बतौर सम्मानित अतिथि मुक्केबाज अरुणा मिश्रा,भाजपा महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष नीरू सिंह,गोलमुरी मंडलाध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा समेत समिति के अध्यक्ष छविराज दहल,महामंत्री मोतीलाल पराजोली,विजय दमई,रामप्रसाद,गोपाल थाना,ज्योति अधिकारी,विजय न्योपाने,समेत समाज के अन्य सदस्य मौजूद थें। इसके अलावे उन्होंने सोनारी एरोड्रम के नज़दीक टाटा क्लब पंडाल समेत गोलमुरी फ़ूड-प्लाज़ा स्थित राजस्थान दुर्गा पूजा समिति, सिदगोड़ा स्थित गांधी क्लब पूजा समिति के भी पूजा पंडालों का बतौर मुख्यातिथि उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं। हिंदू धर्म में कन्या को दुर्गा के रूप में माना गया है। कहा कि आज के दिन हमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेना होगा एवं कन्या भ्रूण-हत्या जैसी बुराई को समाज से पूर्णतया समाप्त करने का निश्चय करना होगा। उन्होंने इस दौरान अपने संबोधनों में बेटियों की शिक्षा पर विशेष बल देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने का आह्वाहन किया।
Comments are closed.