जमशेदपुर।
साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा में दिनांक 30 सितम्बर , दिन शनिवार को श्री साईं बाबा के 99 वा महासमाधि दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा I पूजन अनुष्ठान सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक पूजन , अभिषेक एवं हवन का आयोजन किया जायेगा I कार्यक्रम के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा I इस कार्यक्रम के समाप्ति के तत्पश्चात संसथान के द्वारा बाबा के महासमाधि शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा I कार्यक्रम का आयोजन अक्टूबर 2017 से अक्टूबर 2018 तक किया जायेगा I
संसथान के द्वारा शताब्दी वर्ष के शुभ उपलक्ष्य में कई तरह के बाबा के पूजन अनुष्ठान, मानव कल्याण सेवा अनुष्ठान एवं विद्यार्थी प्रतिभा प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अगले एक वर्ष तक किया जायेगा I
महासमाधि शताब्दी वर्ष कार्यक्रम
अक्टूबर – अन्न दान कार्यक्रम , नवम्बर – वस्त्र दान कार्यक्रम एवं श्री साईं सत्चरित्र अखंड परायण पाठ , दिसंबर– निःशुल्क वृहत स्वस्थ्य शिविर , जनवरी – चित्रांकन प्रतियोगित ( विषय – शिर्डी साईं बाबा ) एवं सामूहिक सत्यनारायण व्रत कथा , फ़रवरी – रक्त दान शिविर , मार्च– निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं सामूहिक अभिषेक , अप्रैल– शाररिक रूप से अक्षम लोगो के लिए व्हील चेयर दान टाटा नगर स्टेशन को एवं सुन्दर कांड पाठ , मई – अन्न दान कार्यक्रम , जून – नेत्र दान जागरूकता शिविर एवं स्तवन मंजरी पाठ , जुलाई – अंतर विद्यालय लेख प्रतियोगिता ( विषय – श्री साईं बाबा ) , अगस्त – रक्त दान शिविर एवं श्री साईं सत्चरित्र अखंड परायण पाठ ,सितम्बर – अन्न दान कार्यक्रम , अक्टूबर – निःशुल्क हड्डी रोग शिविर एवं सामूहिक सत्यनारायण व्रत कथा I
Comments are closed.