गम्हरिया।
एडवेन्चर एथलेटिक्स ग्रुप रिले टीम की ओर से आगामी सोमवार, दो अक्टूबर को स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेंश देने के उद्येश्य से टाटा से रजरप्पा तक 150 किलोमिटर रिले रेस का आयोजन किया गया है। इस रेस का नेतृत्व राष्ट्रीय एथलीट अचिन्तो प्रामाणिक करेंगे। इस संबंध में प्रामणिक ने बताया कि इस टीम में 15 एथलेटिक्स शामिल होंगे। रेस के दौरान प्रत्येक पाँच किलोमीटर में शिविर आयोजित कर लोगों के बीच पौधों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान उन्हें खुले में शौच नहीं करने, पाॅलीथिन का प्रयोग नहीं करने तथा तम्बाकु सेवन नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर एथलेट लाल मोहन मंडल, मनोज चैधरी, मिथुन प्रामाणिक, चितरंजन दास, बिन्दावन दास, पुन कुमार, भैरव प्रामाणिक आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.