जमशेदपुर-बाल पत्रकारों ने फूटबाल खेलकर दिया बाल विवाह रुकवाने का संदेश, कोलाबोनी फाइटर्स एवं जगमोहनपुर बॉयज बनी चैम्पियन

80

जमशेदपुर।

डिमना झील के समीप स्थित मिर्जाडीह मैदान में बाल पत्रकारों ने फूटबाल खेलकर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया। ग्रामीण बच्चों में उनके झिझक को कम कर अपनी बात को बेझिझक होकर रखने को प्रोत्साहित करने हेतु बोड़ाम के कई विद्यालयों के बाल पत्रकार टीमों के बीच उनका पसंदीदा खेल फूटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। बालिका वर्ग में म0वि0 जोबा, म0वि0 कोलाबोनी एवं म0वि0 जगमोहनपुर के बालिका फूटबाल मुकाबलों में म0वि0 कोलाबोनी की टीम कोलाबोनी फाइटर्स चैम्पियन बनी। वही बालक वर्ग में म0वि0 जगमोहनपुर की टीम जगमोहनपुर बॉयज विजेता रही।कोलाबोनी फाइटर्स एवं जगमोहनपुर बॉयज बनी चैम्पियन,बालिका वर्ग के फाइनल मुक़ाबले का पेनाल्टी शूटआउट से हुआ फैसला :

बालिका वर्ग में कोलबनी फाइटर्स एवं जोबा स्टार्स के बीच खेला गया फाइनल मुक़ाबला बेहद कांटे के टक्कर वाला रहा। निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, वही अतिरिक्त समय में भी खेल बराबरी पर ही छूटा, अंत में पेनाल्टी शूटआउट में कोलाबोनी फाइटर्स ने जोबा स्टार्स को 2-0 से पटखनी दी। वही बालक वर्ग के फाइनल मुक़ाबले में जगमोहनपुर बॉयज ने म0वि0 हलुदबनी की टीम को 3 -1 से हराया।

खुद का बाल विवाह रुकवाकर प्रेरणा बनी माली सिंह ने किया फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन :

बाल विवाह को रोकने के संदेश के साथ खेले जा रहे फूटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन पुनसा गाँव की बाल पत्रकार माली सिंह ने फूटबाल को किक मारकर किया। माली इसी वर्ष साथी बाल पत्रकारों एवं शिक्षकों के सहयोग से खुद का बाल विवाह रुकवाकर प्रेरणा बनी है। वही माली की कप्तानी में खेल रही कोलाबोनी फाइटर्स खेले गए फूटबाल मुकाबले की चैम्पियन भी रही।

अलग अंदाज़ में दिखे शिक्षक, निभाई कोच की भूमिका :

विद्यालयों में छात्र-छात्रों की प्रेरणा बनने वाले शिक्षक अलग भूमिका में नज़र आए। म0वि0 जोबा के प्रधानाध्यापक श्री अरुण कुईला,म0वि0 कोलाबोनी के शिक्षक श्री प्रदीप कुमार एवं म0वि0 जगमोहनपुर के श्री सची दुलाल मण्डल कोच की भूमिका में रहे। उन्होने खेल के दौरान बच्चों को खेल भावना के साथ अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया। वही स्पेशल एडुकेटर उत्तम कुमार महतो मैच रेफरी की भूमिका में दिखे।

बच्चों एवं बड़ों ने ली बाल विवाह का विरोध करने की शपथ :

टूर्नामेंट की विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वही सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बच्चों एवं उपस्थित लोगों ने बाल विवाह का विरोध करने एवं सूचना मिलने पर साथियो के बाल विवाह रोकने में यथासंभव प्रयास करने की शपथ ली। बच्चों को बताया गया की बाल विवाह की सूचना बच्चों के हेल्पलाइन न0 1098 पर देकर भी बाल विवाह एवं बच्चों से संबन्धित अन्य मामलों में मदद ली जा सकती है।

फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन यूनिसेफ़ एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से जिले के छ: प्रखंडों में चलाये जा रहे किशोर-किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत किया गया। वही आयोजन को सफल बनाने में विक्रम कुमार झा, चन्दन जायसवाल, सोमाय लोहार, तरुण कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर 200 से ज्यादा बच्चे एवं दर्शकगण उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More