सरायकेला-एसडीएम ने चांडिलवासीयों से की अपील, दुकान के आगे न रखें समान,सड़कों पर खड़ी गाड़ियॉं होगी जप्त।
सरायकेला-खरसवॉ।
शनिवार को अनुमण्डल कार्यालय में एडीएम व डीएसपी के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन का आयोजित किया गया था । दुर्गा पुजा व मुहर्रम को लेकर प्रसाशन द्वारा कई एक्सान प्लान बनायेंगें है । एसडीम भगीरथ प्रसाद ने वताया की व्हाट्सप्प और फेसवुक पर आपतिजन पोस्ट न करे । सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था लिए सभी व्यवस्यी को हिदायत दी दुकान के सामनों को दुकान के आगे सड़क व नाली पर पसार कर न रखे, कोई भी दुकानदार ऐसा करते पाये जायेगे समान को जप्त करते हुये दुकानदार पर कानूनी कार्रवाही की जायेगी । आज जनता से अपील करते हुये एसडीएम ने कहा की पूजा का महौल है । सड़के सकड़ी है जिसकारण जाम हो जाती है । प्रसाशन द्वारा कई स्थानों पर पार्कीग की व्यवस्था की गई है । वही वहनों की पाकिंग करे। अन्यथा सड़क पर अवरूद्ध पैदा करने वाले वाहनों को जप्त किया जायेगा । पार्किंग स्थल के रूप में चांडिल रेलवे क्रांसिंग के समीप कुमार टॉकिज, डैम रोड में सरकारी अस्पताल के समीप जिला पार्षद् मार्केट कम्पलैस एवं चाण्डिल लैम्प आदी को चिन्हित किया गया है । एसडीएम ने वाहन चालकों एवं मालिकों से अपील किया की आवश्यकता अनुसार वाहन का प्रयोग करे जिससे सड़के जाम मुक्त रहेगी । साथ ही सभी दुर्गापूजा कमिटी को आदेश देते हुये कहा की पंडालों के आसपास स्वच्छता का महौल बनायें रखे । पंडालों के अन्दर और वहार कूड़ेदान रखें और प्रयोग करने की जगारूक करें । इस मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल संदीप भगत उपस्थित थे ।
Comments are closed.