लोहरदगा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत का बयान, जनता है उदास जश्न मना रहे रघुवर दास। नवाब वाजिद अली शाह की बात सुनी थी अब दूसरे नवाब अमित शाह आ गए है। जिनकी बुनियाद झूठ पर टिकी है। सरकार नहीं सर्कस चला रहे रघुवर दास। उन्होंने कहा कि राज्य में कॉरपोरेट घरानो की है सरकार। जनता त्रस्त और रघुवर दास मस्त। श्री भगत ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया बयान।
Comments are closed.