जमशेदपुर ।
सोनारी थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन नाबालिक भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है ।उक्त जानकारी डी एस पी (हेडक्वाटर-2) कैलाश करमाली सोनारी थाना में संवाददाता सम्मेलन कर दी। उन्होने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान मरीन ड्राइव इलाके में जहाँ से शहर में बड़ी गाड़ियाँ प्रवेश करती है वहां उन गाड़ियों को रोककर उनसे लुट-पाट की योजना इनके द्वारा बनाई जा रही थी। उसी सुचना बना कर पुलिस की टीम ने छापामारी कर वहां से रंगे हाथों हथियार के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। फ़िलहाल इन सभी को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम आकाश गोप तथा गुरु सरदार है।
Comments are closed.