जमशेदपुर।
राज्य में वर्तमान सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शहर के सिदगोड़ा स्थित नगर भवन में आयोजित किया गया। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग सह जिला की प्रभारी मंत्री डाॅ0 नीरा यादव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। डाॅ0 नीरा यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के विगत 1000 दिनों के कार्यकाल में विकास के अनन्त कार्य सम्पन्न हुए हैं। इस दौरान जनता के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ने सरकार के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के सिद्धान्त पर सरकार पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। श्रीमती यादव ने कहा कि सरकार अपनी पूरी टीम के साथ राज्य के चहुॅमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में उज्जवला योजना, 1 रु0 में रजिस्ट्री की योजना, सखी मंडल को स्मार्ट फोन का वितरण जैसी महिलाओं के लिए समर्पित योजनाओं के माध्यम से राज्य की आधी आबादी को स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि हमारी सरकार लोगों के विश्वास को टूटने नही देगी। श्रीमती यादव ने कहा कि सरकार पलायन को रोकने के लिए कौशल विकास के माध्यम से बच्चों के हांथों को मजबूत करेगी, जिससे कि बच्चे राज्य के बाहर न जाएं वे राज्य में ही कार्य करें तथा राज्य का सर्वांगीण विकास हो। हमारी सरकार शौचालय निर्माण कराने का कार्य कर रही है जिससे कि राज्य की बच्चियों का आत्म विश्वास बढ़े। श्रीमती यादव ने कहा कि दहेज के कारण महिलाओं पर अत्याचार होते है जिसे खत्म करने के लिए 1 रु0 में जमीन की रजिस्ट्री की योजना शुरु की गयी है जिससे कि महिलाओं पर हो रही हिंसा की घटना रुके तथा बेटा एवं बेटी के बीच किया भेदभाव धीरे-धीरे समाप्त हो सके। साथ ही बेटियों का सार्वांगीण विकास हो इसके लिए 2 दिन पूर्व शैक्षणिक भ्रमण योजना की शुरुआत की गयी है। श्रीमती यादव ने कहा कि जो लोग तीर्थ करना चाहते थे लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर रहने के कारण तीर्थ पर नही जा पाते थे वैसे गरीब लोगों के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत की है। श्रीमती यादव ने कहा कि विद्यालयों एवं काॅलेजो में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 21000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर कार्य किया जा रहा है तथा जे0पी0एस0सी0 को रोस्टर किलियरेंस् कर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र से जो बेटियां पढ़ने के लिए आती हैं तथा जहां जहां बेटियों को दिक्कत हो रही है उनके लिए 15 नवम्बर से बस की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। श्रीमती यादव ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। इसी सोच के साथ सरकार की पूरी टीम आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हर विधान सभा क्षेत्र में काॅलेज खोले जाएंगे जिससे की सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे को शिक्षा की सुविधा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि काॅलेजों में क्षेत्रीय भाषा की भी पढ़ाई होगी इसके लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का जो भी क्रियाकलाप है उसे जनता तक पहंुचाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त अमित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार पूरी संवेदना के साथ केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को कार्यान्वित करने का कार्य कर रही है, जिसे अमलीजामा पहनाने हेतु जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क निर्माण के क्षेत्र में हर दिन 1.5 कि0मी0 सड़क का निर्माण किया गया है 1000 दिनों में 1500 कि0मी0 सड़क का निर्माण विकास की गाथा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि हमारा उदेश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है, जिससे कि उसके चेहरे की मुस्कान देखकर सरकार की सफलता का सही आंकलन हो सके सर फक्र से उचा हो जाए। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्रीमती नीरा यादव के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का शिलान्यास एवं परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डाॅ0 नीरा यादव, माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, सासंद विद्युत वरण महतो,विधायक श्रीमती मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडु, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, आयुक्त ब्रजमोहन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, मेशो पदाधिकारी बी0 महेश्वरी, निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्रीमती उमा महतो, निदेशक एन0आ.ई0पी0 श्रीमती रंजना मिश्रा, अपर उपायुक्त सुनील कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी सुबोध कुमार, तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.