सरायकेला-खरसवॉ।
बुधवार को चाण्डिल पचायत भवन में मनोज स्पोटिंर्स ड्रीम क्लब का विधिवत् रूप से गठन किया गया । मुख्य अतिथि जिला परिषद् ओम लायक, पंचायत समिति चाण्डिल रजिया सुलतान, नमिता दॉ, सकुन्तला महली , ग्राम प्रधान मनोज राय, विद्युत दॉ, चाण्डिल के प्रबु़द्ध नागरिक लखन जालान, बप्पा दरिपा, भोझा, अनाथ मिश्रा, मो0 फखरूद््दीन अनसारी, के निगरानी में मनोज स्पोटिंर्स ड्रीम क्लब का विस्तारीकरण किया गया । ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़वा और महिलाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के उदेशय से सर्वसम्मति सरायकेला के प्रथम महिला फुटवॉल रेफरी सवित्री बेसरा को अध्यक्ष, सरिता टुडू महिला रेफरी फुटवॉल को उपाध्यक्ष प्रकाश प्रमाणिक व दिलीप कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, सचिव अकाश दास, संयुक्त संचिव सुभाष चन्द्र तनतुवाई, कोषाध्यक्ष विष्णु सिंह, सयुक्त कोषाध्यक्ष राज महतो, एवं सदस्य राज हेम्ब्रम, तपन कुमार महतो, कृष्णा चन्द्र महतो, सोमनाथ महतो, सुदर्शन महतो को सर्वसम्मति से चयन किया गया । चयनित पदाधिकारी व सदस्यों को अतिथियों द्वारा पुष्प माला पहना कर सम्मान किया गया । इस मौके पर ओम लायक ने संबोधित करते हुये कहा की यह गर्व की बात है कि मनोज स्पोटिंर्स ड्रीम क्लब चाण्डिल को जिला में जगह मिली और चाण्डिल के खेलाडियों ने खेलते हुये सुपर 6 में शामिल होकर खेल जगत में एक विसाल खड़ा किया है । श्री लायक ने कहा की इस ़क्षेत्र में महिलाओं में भी काफी प्रतिभा है जिसका प्रमाण सावित्री बेसरा व सरिता टुडू है । मनोज स्पोटिंर्स ड्रीम क्लब चाण्डिल का उदेश्य युवा व महिला को खेल के माध्यम से सबल एवं मजबूत बना है ।
Comments are closed.