जमशेदपुर-*विकास संवाद सभा का आयोजन बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति किया

89

जमशेदपुर ।
जुगसलाई सह गोलमुरी  प्रखण्ड जमशेदपुर की ओर से, बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर प्रखण्ड के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा की अध्यक्षता में प्रखण्ड मुख्यालय करनडीह में झारखंड सरकार में   मुख्यमंत्री रघुवर दास के गौरवशाली 1000 दिन पुरे होने के उपलक्ष में *विकास संवाद सभा * का आयोजन किया गया। इस आवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती मेनका सरदार, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश कुमार भाजपा जिला अध्यक्ष,  पवन आग्रवाल, मुलचंद साहु, ब्लोक प्रमुख रवीन्द्र नाथ सिंह, उप प्रमुख अफजल जी, पार्षद सुदीप्तो दे , किशोर यादव मेघलाल टुडु शामिल हुए, इस आवसर पर श्रीमती मेनका सरदार ने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि झारखण्ड में रघुवर दास जी के कार्यकाल में चहुँमुखी विकास हो रहा है उन्होंने प्रखण्ड के अधिकारियों को कहा कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र  एक सप्ताह के अन्दर बनना चाहिए, श्री दिनेश कुमार ने कहा कि झारखण्ड के इतिहास में पहली बार रघुवर दास ने 1000 गौरवशाली दिन पुरे किए हैं, उन्होंने पंचायत प्रतिभागियों को कहा कि मुखिया, पार्षद, पंचायत समिति सदस्य सरकार के अंग हैं उन्हें सरकार की जनकल्याण योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुँचाने का दायित्व निभाने चाहिए, उन्होंने प्रखण्ड स्तरीय भ्रष्टाचार को पुरी तरह से समाप्त करने के लिए अधिकारियों को आगाह किया, इस आवसर पर पवन आग्रवाल जी ने विस्तार से सरकार के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि  सरकार जनता के हित में निरंतर  विकास कर रही है, किशोर यादव ने विकास योजनाओं में पार्षदों की भूमिका को जनता के बीच रखा,  अफजल ने  पंचायत समिति को फंड उपलब्ध कराने की बात कही, इस आवसर पर अपने अध्यक्षिय भाषण में श्री राम सिंह मुंडा ने कहा कि प्रखण्ड विकास कार्यालय में किसी प्रकार का भी भ्रष्टाचार का मामला हो तो इसकी शिकायत मुझे या प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को करें, कारवाई निश्चित रूप से होगी, किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस आवसर पर अनेक विभागों के द्वारा  विभिन्न प्रकार के सरकारी लाभ लाभुकों के बीच वितरण किया गया इस आवसर पर  बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्यों में श्री रोकी सिह, दिपक निशाद, संजीव मुखर्जी, पोरेश मुखी, प्रमीला साहू, मेघलाल टुडु, नीरज सिह, के अलावा, अशोक सिंह, बारी मुर्मु, अभय चौबे, बसन्त जी, प्रकाश साण्डिल, बबूल करुआ, सभी पंचायतों के  जन प्रतिनिधि, लाभार्थी, आदि शामिल हुए, पुरे कार्यक्रम का  संचालन श्रीमती  पारुल सिह  BDO एवं डा०नवीन चन्द्र सिंह  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन  पोरेश मुखी  ने किया, सभा को  सफल बनाने में  प्रखण्ड के  बीस सुत्री सदस्यों  रोकी सिह, संजीव के साथ प्रखण्ड के अधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More