जमशेदपुर।
भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह (काले) के अंगरक्षक को हटा दिया गया है। उनके साथ रहने वाले तीन अंगरक्षको को जिला प्रशासन ने पुलिस लाईन मे रिर्पोट करने को कहा गया है।
इस संबंध में गृह विभाग के द्वारा आदेश निर्गत किया गया था। आदेश निर्गत होते ही जिला पुलिस प्रशासन ने तत्काल उसके अनुपालन करते हुए काले के सुरक्षा में तैनात तीन जवानो को वापस बुला लिया गया है।य़ह आदेश बीते शनिवार को ही आया था। आदेश आने के बाद सभी जवान पुलिस लाईन में योगदान दे दिया है।
मालूम हो कि एक्स श्रेणी की सुरक्षा वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से 2 से 5 की संख्या में सशस्त्र पुलिस के जवान मुहैया कराए जाते है। उसी क्रम में भाजपा नेता की सुरक्षा में तीन सशस्त्र जवान मुहैया कराया गए थेय़
Comments are closed.