“अर्थ नैतिक प्रजातंत्र पर आचार्य विमविषयलानंद अवधूत का व्याख्यान 22 सितंबर 2017 को माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में शाम 5:00 बजे से होने जा रहा है प्रउत्त यूनिवर्सल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का कहना है कि आर्थिक प्रजातंत्र के सिद्धांत जीवन की न्यूनतम आवश्यकताओं की गारंटी और क्रय शक्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि सत प्रतिशत योग्यता अनुसार रोजगार एक क्षेत्र का कच्चा माल का निर्यात दूसरे क्षेत्र में नहीं हो अपितु क्षेत्र में उपलब्ध कच्चा माल से ही सभी प्रकार के तैयार माल का उत्पादन उस क्षेत्र में हो सभी स्थानीय विकास योजनाओं का कार्यान्वयन स्थानीय लोगों के निर्णय से हो
Comments are closed.