लाभुकों से रु ब रु हुए बीडीओ
विभिन्न गांवों से भारी संख्या से पहुंचे थे लाभुक
चक्रधरपुर
चक्रधरपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामनारायण सिंह गंभीर है सरकार की गृह प्रवेश जागरूकता सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक चलेगा ।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखण्ड में कुल1860 आवास का निर्माण हो रहा है।जिसमे 42 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है आवास निर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभागार में एक बैठक आहूत किया जिसमें विभिन्न गांव के लाभुकों से भारी बारिश है आवास निर्माण से संबंधित जानकारियां लिए इस अवसर पर जिला परिषद के सदस्य रतन लाल गोदारा के अलावे 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रधान प्रखंड कृषि पदाधिकारी कालीपद पाल मौजूद थे लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण को लेकर कई प्रकार की समस्याएं रखे।
अभियंताओं को फील्ड जाने का बीडीओ ने दिया निर्देश
प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने सभागार में में बैठक के बाद में प्रखंड कार्यालय में भी अभियंताओं के साथ बैठक के एवं निर्देश दिए कि वह तत्काल गांव का दौरा करें एवं आवास निर्माण में तेजी लाएं किसी भी हालत में कोताही बर्दाश नही की जाएगी।
Comments are closed.