कोडरमा-एचआईवी पॉजिटिव महिला मरीज के इलाज में लापरवाही और दुर्व्यवहार मामले मे डॉक्टरों की नोटिस

81

कोडरमा।
बुधवार को एचआईवी संक्रमित एक महिला देवघर सदर अस्पताल से रेफर होकर पीएमसीएच आयी थी। महिला को रक्तस्त्राव हो रहा था। उसके बच्चेदानी का ऑपरेशन होना था। महिला के बेटे के अनुसार गायनी में जैसे ही बताया गया कि उसकी मां एचआईवी संक्रमित है।डॉक्टर और नर्स ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद  स्नेह दिप झारखंड स्टेट नेटवर्कफ़ॉर पीपुल लिविंग विथ एच् आई वी एड्स के सदस्य अध्यक्ष मदन कुमार ,सहयोगी मुकेश पासवान के अलावे कोडरमा से संघटन के कोषाध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा तत्प्रता दिखाते हुवे झारखंड सरकार के 181 नंबर (जन शिकायत कोषांग) पर शिकायत करने के बाद हॉस्पिटल के  कोई दूसरा डॉक्टर ने मरीज को भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टर के जाने के बाद नर्सों ने मरीज को दिए चादर हटा लिया। इंजेक्शन लगाने के लिए दास्ताने तक मरीज के परिजनों से मंगवाए जा रहे थे। मरीज की स्थिति खराब होने के बावजूद गंभीरता से इलाज नहीं किया जा रहा था।

पीएमसीएच में एचआईवी पॉजिटिव महिला मरीज के इलाज में लापरवाही और दुर्व्यवहार की जांच के लिए अधीक्षक डॉ के विश्वास ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है। पांच डॉक्टरों समेत कुल 10 लोगों को  नोटिस जारी किया गया है।  सभी को सोमवार को 12.30 बजे जांच कमेटी के सामने  पक्ष रखने को कहा गया है।
अधीक्षक जांच कमेटी के अध्यक्ष एवम सर्जरी के एचओडी डॉ अरुण कुमार बर्णवाल, नेत्र रोग के एचओडी डॉ केके लाल और एफएमटी के एचओडी डॉ शैलेंद्र कुमार कमेटी में है
साथ ही घटना के समय गायनी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और कर्मियों को कमेटी के समक्ष आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया।
भुक्तभोगी महिला के बेटे से उसका पक्ष लिया गया। उसने पूरी घटना से कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया। जांच कमेटी इस मामले में 14 सितंबर को एक बार फिर बैठेगी। सभी डॉक्टरों और कर्मियों से अपना पक्ष लिखकर देने को कहा गया है। मरीज के परिजन से भी लिखित शिकायत करने को कहा गया है।

किसे और क्यों किया गया नोटिस
-डॉ प्रतिभा राय, एचओडी गायनी : इनके विभाग में मरीज को भर्ती लेने में आनाकानी की गयी
-डॉ संध्या तिवारी, गायनी : इन्होंने मरीज को रात में भर्ती नहीं लिया। सुबह ओपीडी में दिखाने को कहा था
-डॉ शशि लाल : इन्होंने मरीज को भर्ती लिया। इनका पक्ष भी लिया जाएगा
-डॉ डीके झा, नोडल ऑफिसर एआरटी : मरीज एचआईवी संक्रमित थी और एआरटी से दवा लेती थी। इन्होंने दिलचस्पी नहीं दिखायी
-डॉ अजीत कुमार, एसएमओ एआरटी : एआरटी से जुड़ी मरीज की स्थिति जानने का प्रयास नहीं किया
-गीता कुमारी, स्टाफ नर्स : इनके ड्यूटी में महिला मरीज को सुविधाएं नहीं मिली
-अन्य चार : बुधवार शाम 7 बजे गायनी में तैनात नर्सों व वार्ड ब्वॉय को भी नोटिस

वन्ही इस संबंध में पीएमसीएच के नोडल अधिकारी पी के झा का कहना है आगामी बैठक 14 सितम्बर को है जिसमे सभी को स्पस्टीकरण देने की अंतिम तिथि है उसके बाद करवाई की जाएगी ।वन्ही संघटन के उपाध्यक्ष सरयू राय,सचिव बहादुर यादव,सदस्य सिमा देवी के अलावा उपरोक्त सदस्य ने कहा है कि यदि करवाई नही होती है झारखंड सरकार से जांच की मांग कर करवाई की मांग करेंगे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More