कोडरमा –
सामाजिक संस्था इन्साफ , दामोदर महिला मंडल संघ ,समर्पण , के नेतृत्व में शराब बंदी को लेकर एक बैठक की गई बैठक में आंदोलन को और भी मजबूत करने के साथ-साथ असरदार प्रयास के साथ आंदोलन किया जायेगा ।इस बात की चर्चा की गई बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्था इन्साफ के कार्यकर्ता दामोदर महिला मंडल के अन्य-अन्य क्षेत्र से आये लोग के साथ-साथ सेकड़ो की संखिया में महिलाये और पुरुष उपस्थित थे।
Comments are closed.