सरायकेला-खरसवॉ
जिला सरायकेला-खरसवॉ के बड़ाकांकड़ा में जिला स्तरीय फुटवॉल लीग मैंच खेला जा रहा है । आज सोमवार को चाण्डिल अनुमण्डल के मनोज स्पोटिंर्स ड्रीम क्लब चांडिल ने गम्हरिया के ज्ञानदीप स्पोट एकाडेमी को 5-1 से हरा कर जिला के सुपर 6 में स्थान बनाया । मनोज स्पोटिंर्स के सचिव अकाश दास ने प्रेस को जानकारी देते हुये वाताया की यह मैच हमारी टीम के लिए महत्वपुर्ण थी । टीम के खेलाड़ियों के उत्साह ने मैच प्रारंभ के 7 मिनट के अन्दर मिशन टुडू ने पहला गोल दागा की खेल को एक नया मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया । बारी-बारी से रमेश, भीम,रबीन्द्र,ठाकुर के प्रहार के सामना नही कर सका । श्री दास ने वताया की चाण्डिल की टीम जिला लीग में पहली वार सुपर 6 में शामिल हुआ है । इस टीम पर चाण्डिल अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, डीएसपी संदीप भगत एवं चाण्डिल बुद्धिजिवी मंच के सहयोग से आज गम्हरिया को 5-1 से रौद कर जिला लींग सुपर 6 में शामिल हुआ । इस मौके पर रवीन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया आसनबनी श्री गुरूचरण सिंह, मघु बेनर्जी, कमल कलब के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह उपस्थित थे
Comments are closed.