साफ सफाई के लिए कमेटी का करें गठन
जगन्नाथपुर
जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के जगन्नाथपुर मुख्य हाट बाजार में रविवार को विधायक गीता कौड़ा द्वारा खुदरा व्यपारियों व आम लोगों की सुविधा के लिए शौचालय का उदघाटन किया गया.ज्ञांत को बाजार में शौच की सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस समस्या को देखते हुए विधायक गीता कोड़ा द्वारा बाजार परिषर में विधायक निधि से शौच का निर्माण कराया गया.महिला व पुरूष के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई. इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कौड़ा ने कहा कि आज से शौच मुत्रालय की सुविधा बाजार के व्यपारियों के हवाले कर दी गई. वहीं विधायक गीता कोड़ा द्वारा कहा गया कि उक्त शौच की साफ सफाई के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया जायेगी ताकी रख रखाव बेहतर रहे और इसका उपयोग लोग करें.मुमौके पर पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, अमोद साव, चंचल यादव, अमित कुमान गोप उर्फ छोटे, परशुराम साव, चितरंजन दास, राजु गोप, हिरो निषाद, पिंटू सिंह, नदिम आदि व्यपारी उपस्थित थे.
Comments are closed.