सरायकेला-खरसवॉ।
चांडिल स्टेशन प्री-स्ट्रेस्ड उद्योग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कपंनी (सिल्पर फैक्ट्री) में कार्यरत मजदुर 11 विभिन्न सुत्री मांगों लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लालटु महतो व सुमन महतो नेतृत्व में कपंनी प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता सफल । प्रबंधन सभी मांगो पर सहमती जताई । मालुम हो, कि कपंनी प्रबंधन द्वारा मजदुरो के साथ वार्ता के लिए गेट पर 6 सितंबर समय 11 बजें की नोटिश लगाई गई थी. तय समय पर प्रबंधन का कोई भी प्रतिनिधि मौजुद नहीं था साथ ही गेट बंद देख मजदुर आक्रोशित हो कर आन्दोलन पर उतरे । मुख्य मांग मजदुरों को न्यूयतम मजदुरी, पेमेंट स्लिप, ग्रेच्यूटी, सेफ्टी सुरक्षा उपकरण, आदि विभिन्न मांगे शामिल है । प्री स्टेट उद्योग लिमेटिड चाण्डिल कंपनी प्रबंधन से वार्ता ग्यारहवी सुत्री मजदुरो मॉगो को माना और मजदूर काम पर वापास । वार्त में मुख्यारूप से उपस्थित पुर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो नेता लालटु महतो, जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, झादमो जिलाध्यक्ष कार्तिक कालिन्दी, झायुमो जिला उपाध्यक्ष नितेश वर्मा ,जिला जेसीएम प्रेस प्रवक्ता सुमित टुडू, चाण्डिल युवा प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल वर्मा ,प्रसात महतो आदि मुख्य रूप से मौजुद थे महादेव बनर्जी,मधु तंतुबाई,भूषण हेम्ब्रम,रवि महतो,सुकराम हॉसदा आदि सैकड़ो मजदुर उपस्थित थे ।
Comments are closed.