सरायकेला-खरसवॉ
चांडिल। चौका थाना क्षेत्र के रोयाडीह पातकोम दिशोम मांझी पारगान माहल की ओर झारखण्ड अन्दोलनकारी सह पारगाना के संस्थपक स्व0 राध नाथ टुडू का शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रोयाडीह के मांझा बाबा उपपाल मुर्मू एवं संचालन श्यामल मार्डी ने किया ।कार्यक्रम की प्रारंभ माझा बाबा द्वार स्व0 राधनाथ टुडू के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्ऱ़द्धांजली दिया गया । पारगान के सदस्यों द्वारा भी श्रद्धांजली दिया गया । स्व0 मुर्मू जी को याद करते हुये एक मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम के संचालन करते हुये श्री मार्डी ने बताया की ईचागढ़ के आदिवासी समाज अपना एक बहुमुल्य मार्गदर्शक खोया है । उनके विचारों आदिवासीयो के हित और उत्थान से जुड़ा होता था । इसके लिए चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़, कुकडू चोरो प्रखंड के आदिवासी समाज एक मंच पर रहे और एक तरह के विचार से जुडा रहे इस लिये पातकोम दिशोम मांझी पारगान माहल की स्थापना के । स्व0 मूर्म जी का देहांत 3 सितम्बर को अचानक दिल की गति रूकने से इुई । ये लगभग 66 वर्ष के थे । इस मौके पर गोड़ेत हपना मार्डी, चाण्डिल कमल कलब े अध्यक्ष मनोज सिह, कोनाराम सोरेन, धासी राम किस्कु, सुधीर किस्कु, सोम चांद सोरेन, चितरंजन टुडू , सुदाम बास्के ,ठाकुरदास किस्कु,,बादल उरांव, किसन किस्कु, राजेन उरांव, रमेश मूर्मू, वृहस्पति हासदा, अनिल उरांव, एव सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
Next Post
Comments are closed.