मामले का उदभेदन करने वाली पुलिस टीम को दिए जायेंगे 20 हजार रिवार्ड:- अनीश गुप्ता
चाईबासा।
चक्रधरपुर के इलाहबाद बैंक में विगत 16 मई को गन पॉइंट पर हुए 12. 5 लाख के डकैती के मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। गुरुवार को पुलिस अधिक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेन्स में पुलिस अधिक्षक अनीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की डकैती को गैंग लीडर टोकलो गांव निवासी अपराधी रतनलाल महतो है। जिसकी ग्रिफ्तारी हुई है। अपराधियों ने घटना में गार्ड की गन भी लेकर भाग गए थे। वही रतनलाल के पास से 17300 रूपये, एक देशी कट्टा व 2 मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस अधिक्षक ने कहा की डकैती को कुल 4 अपराधियों ने अंजाम दिया था।व सभी ने ढाई- ढाई लाख रूपये बाँट लिए। वही बाकि के रुपयो को डकैती की योजना को अंजाम देने में खर्च किया। बाकी 3 की तलाश तेजी से जारी है। रतनलाल महतो ने डकैती के रुपयो से एक स्कुटी खरीदी, व 65 हजार रूपये खर्च कर दूसरी शादी की। पुलिस ने स्कुटी व घटना में प्रयुक्त लाल रंग की हीरो हौंडा बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिक्षक ने कहा की रतनलाल महतो पुराना अपराधी है, वो पुरुलिया में सजायाफ्ता था। वही झिकपानी व चक्रधपुर (रामचन्द्रपुर) आदि के पेट्रोल पंप में लूट के मामले में जेल जा चूका है। इसकी ग्रिफ्तारी में शामिल टीम को 20 हजार का रिवार्ड दिया जायेगा। प्रेस- कॉन्फ्रेन्स में मुख्य रूप से चक्रधरपुर डीएसपी सकलदेव राम, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, व चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौजूद थे।
Comments are closed.