नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शकूरबस्ती-प्लवर ईएमयू के स्टेशन पर अचानक झुक जाने की खबर को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि गुरुवार को दिल्ली-रांची राजधानी के पटरी से उतरने की खबर ने यात्रियों को दहशत में डाल दिया।
बताया जाता है कि शिवाजी ब्रिज के करीब ट्रेन का इंजन और पावर कट पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। शिवाजी ब्रिज पर गाड़ी को चढ़ाने का काम चल रहा है, जिसके कारण दर्जनों गाड़ी अब लेट चल रही हैं। घटना की सूचना पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 11:45 बजे जब दिल्ली-रांची राजधानी शिवाजी ब्रिज के पास से गुजर रही थी उसी समय इंटर और पावर कट पटरी से उतर गए।
पटरी से उतरने के कारण यात्री दहशत में आ गए। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया और सभी यात्रियों को सुरिक्षत ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया।
Comments are closed.