सरायकेला।
ईचागढ के प्रखंड बी आर सी भवन गौरांगकोचा मे बुधवार को प्रखंड स्तरिय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृस्ट कार्य करने वाले शिक्षकों.को सम्मानित किया गया । प्रखंड प्रमुख आलोमनी देवी , बीडीओ सोमा उराँव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने मेडल व गुलदस्ता देकर शिक्षको को सम्मानित किया । समारोह को संवोधित करते हूए प्रमुख आलोमनी देवी ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करना सराहनीय पहल है । बीडीओ श्री उराँव ने कहा की शिक्षक देश की भविस्य निर्माता है । शिक्षकों से ही कलेक्टर, इंजीनियर, डाक्टर बनते है । शिक्षक सद सम्मान के पात्र हैं । मौके पर चहबर महतो , कृष्ण मोहन गोप, बद्रीनाथ मांझी, कृष्टो मांझी, हेमंत कुमार महतो, रेनुका महतो सहित कय शिक्षक उपस्थित
Comments are closed.