जमशेदपुर ।
टाटा मोटर्स कंपनी में लगभग 6 हजार बाईसिक्स कर्मियों ने अपना ग्रेड रीविजन में सुधार की मांग को लेकर कंपनी के भीतर जमकर हंगमा किया। इस दौरान उनलोगो नें अपने को काम से अलग रखा।
इस संबंध में बताया जाता है कि बाईसिक्स कर्मियों का ग्रेड रीविजन उनके मुताबिक नहीं हुआ है। जिसको लेकर मंगलवार की रात से सभी बाईसिक्स कर्मचारी अपने आप को काम से अलग रखा। इस कारण टाटा मोर्टस में आज एक भी वाहन का निर्माण नही हुआ। बुधवार को सुबह से ही सभी बाईसिक्स कर्मी कंपनी के एक नम्बर गेट के जेनरल ऑफिस के पास जमा हो कर हंगामा किया। हंगामा बढता देख कंपनी के अधिकारियों के साथ वार्ता भी हुई। लेकिन वार्ता किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। वहीं इस मामले में यूनियन के महामंत्री एवं अध्यक्ष ने आर के सिंह एवं तोते गुट पर गलत ढंग से ग्रेड रीविजन कागजात पर कंपनी प्रबंधन के साथ मिलकर हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है।. उन लोगों ने कहा कि गलत ढंग से कंपनी के साथ समझौता करने का नतीजा आज कंपनी के स्थायी कर्मचारी हो या फिर बाईसिक्स कर्मी उनको इस ग्रेड रीविजन से संतुष्टी नहीं है। जिसका नतीजा है कि वाईसिक्स हड़ताल कर अपने आप को कंपनी के कार्यों से दुर रखा हुआ है ।
Comments are closed.