चाईबासा विधानसभा का प्रशिक्षण का हुआ समापन

92

चाईबासा।
भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण महा अभियान अंतर्गत चाईबासा विधानसभा प्रशिक्षण शिविर माधव सभागार में दूसरा दिन समापन सत्र हुआ , जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी जी ने किया । इस सत्र में सभी मंचस्थ अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया । जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने प्रशिक्षण शिविर के संचालन समिति का परिचय कराया गया ।  इस पूरे दो दिवसीय शिविर में कई वक्ताओं ने विषय वस्तु से संबंधित  विषयों पर व्यापक चर्चा की गई जिसमें , आज देश के समक्ष चुनौती , हमारा सिद्धान्त , सोशल मीडिया का उपयोग , पार्टी का इतिहास व विकास , चुनाव प्रबंधन पर मुख्य चर्चा की गई । इस पूरे दो दिवसीय सत्र को माननीय सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुवा ,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र , झारखंड अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी , प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह , संजय पांडे , प्रणय प्रसून  सम्बोधित किया ।                          समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र ने कहा हमारी पार्टी  जाति, पंथ, वंस के आधार पर नही सिद्धान्त और विचार पर है । देश के समक्ष कई चुनौतियां है हम कार्यकर्ता मिलकर उन चुनौतियों से लड़े । अपनी नीतियों व कार्यकर्मो को अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो एवं उसे जन जन तक पहुचाने के लिए पूरा प्रचार प्रसार हो इसका प्रयास मिलजुल करे । सभी कार्यकर्ता अपना एक लक्ष्य का निर्धारण करे ।                                  एवं समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ ।                                       इस  शिविर में मुख्य रूप से जिला महा मंत्री सह वर्ग प्रमुख चुम्बरू चतोम्बा , पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा , जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष नंद जी प्रसाद , गीता बलमुचू , अमित जायसवाल , दिनेश यादव , संजय अखाड़ा , नारायण पड़िया , मो बारीक , रवि विष्वकर्मा , सचिन पूर्ती , ब्राजील सुंडी , रघुनाथ हेस्सा , तरुण सवैया,  ब्रजमोहन चतोम्बा , पातर बलमुचू , सुखमती बिरुवा , गोपाल गुप्ता , प्रताप कटियार , अक्षय खत्री , आलोक झा , सुमित प्रजापति सभी छः 6 प्रखंडों के बूथ अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More