सरायकेला-खरसवॉ।
चांडिल। चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरली में शनिवार की रात अज्ञात चोरो ने स्कूल में रखे मिड डे मिल का चावल ले कर फरार हो गया. स्कूल का स्टोर रुम खोला देखकर सुबह ग्रामीणां ने इसकी सुचना स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इन्द्रनाथ महतो को दिया. सुचना मिलते ही इन्द्रनाथ महतो ने स्कूल के प्रध्यानाध्यापक रतन लाल मांझी को दिया. खबर सुनने के बाद प्रध्यानाध्यापक रतन लाल मांझी स्कूल पहुंचा. स्कूल पहुंचने के बाद देखा कि स्कूल के स्टोर में रख 11 बोरा चावल ( 5 क्वींटल), 5 किलो दाल व 30 किलो आलु चोरी हो गया है. प्रध्यानाध्यापक श्री मांझी ने तत्काल इसकी सुचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए चौका थाना में स्कूल के स्टोर में रखे 5 क्वींटल चावल, 5 किलो दाल व 50 किलो आलु में से 30 किलो आलु की चोरी का ममला अज्ञात चोरो के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराया. ं प्रध्यानाध्यापक श्री मांझी ने कहा कि 2015 भी विद्यालय में लगी त्वरीत चालक की भी चोरी हुई थी . जिसकी अबतक किसी को कोई खबर नहीं मिल पाया है. उ.म.वि. कुरली में कुल 141 छात्र छात्राएं पठन पाठन करते है. सुत्रो कि माने तो स्क्ूल में कुल 4 शिक्षक है, जिसमें दो पारा शिक्षक है. चारो शिक्षको के बीच आपस में ताल मेल काफी कम है. जिस कारण आये दिन विद्यालय में कुछ न कुछ घटना होते रहती है । इस संबंध में वरीय पदाधिकारी भी मौन है । तो बच्चों उच्चत्तर शिक्षा कैसे उम्मीद किया जा सकता है ।
Comments are closed.