सरायकेला(गम्हरिया)।
गम्हरिया थानान्तर्गत गांजिया गाँव के नूतनडीह टोला में सूरज लोहार नामक युवक को उसके पड़ोसी सकरु लोहार द्वारा कटारी से वार कर घायल कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची गम्हरिया पुलिस द्वारा गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उसे एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने सकरु लोहार को गिरफ्तार कर लिया है तथा हमले में प्रयुक्त कटारी भी जब्त कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में घायल सूरज ने बताया कि बीते शनिवार की शाम में सकरु लोहार और उसकी चचेरी बहन के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो रहा था। सकरु द्वारा अपनी बहन को गाली-गलौज किया जा रहा था जिसका विरोध करते हुए सूरज ने बीच-बचाव कर तत्काल झगड़ा समाप्त करा दिया। कुछ देर बाद सकरु उसके पास आया और कमर से कटारी निकालकर अचानक सूरज के सर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के कई लोग और स्थानीय वार्ड सदस्य सोमाय हाँसदा उक्त स्थल पर पहुँचे और इसकी सूचना गम्हरिया थाना को दी गई।
Comments are closed.