चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर प्रखण्ड के भरनिया गांव में सनहुआ नाला में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यासः हुआ।समारोह में सांसद लक्ष्मण गिलुआ,विधायक शशिभूषण सामाड के हाथों हुआ शिलान्यासः जिला परिषद भूमिका मुंडा व मुखिया सुशीला सामाड के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मौके पर नगर पर्षद के चेयरमैन केडी साह,ठीका कंपनी के डायरेक्टर विजय साव भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बीजेपी व झामुमो के नेता मौजूद थे। मुख्य रूप से गणेश तांती राकेश,श्रीवन्त,कृतिवास दुर्योधन प्रधान,शिवलाल विजय मुंडा परेश मण्डल,कालिया जामुदा,भीमसेन ,पूर्व मुखिया कांग्रेसी नेता विजय सामाड समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद
Prev Post
Comments are closed.