सहरसा–भूमि विवाद में अधैड़ की पीट-पीट कर हत्या

81
AD POST

डीह की एक कट्ठा जमीन को लेकर चाचा के परिजनों ने अधैड़ भतिजा को मौत की नींद सुलाया
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी ओपी अन्तगर्त हथमंडल राम टोला में गुरूवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच हुई मारपीट की घटना में एक 40 वर्षीय अधैड़ सुरेश राम की लाठी-डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुये शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया है वही हत्या के नामजद दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मृतक की पत्नी मीरा देवी के फर्दब्यान पर दो महिला सहित चार लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया गया है।
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताई कि मेरे पति सुरेश राम एवं चाचा जगदीश राम ऊर्फ पतरकू राम के बीच डीह की जमीन को लेकर बटबारा विवाद चल रहा था गुरूवार दिन मे ही इस बात को लेकर गाली ग्लौज व कहा सुनी हुई थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने आकर पंचायत कर मामले को शांत करवा दिया । लेकिन रात्री में करीब दस बजे अचानक जगदीश राम ऊर्फ पतरकू राम, पविया देवी, चुनचुन देवी, सुनिता देवी, सभी ने मेरे घर में घूसकर मेरे पति को लात घूसा लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया छोटे बेटे ने हो हल्ला किया तो वह लोग वहा से भाग गया। इस मारपीट में मेरा पति बहुत ही गंभीर रूप से जख्मी हो गया देर रात होने के कारण ईलाज हेतू तत्काल नही ले जा सकी अहले सुबह स्थानीय चिकित्सक के द्वारा दिखाया तो स्लाईन चढ़ाने लगा लेकिन ईलाज के दौरान ही कुछ देर बाद मेरे पति की मौत हो गई।
इस बावत ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी मीरा देवी के बयान पर गांव के ही उसके रिश्तेदारों में से महिला सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नामजद अभियुक्तों में से रामचन्द्र राम की पत्नी सुनीता देवी एवं दिलीप राम की पत्नी चुनचुन देवी को चोकीदार की पत्नी की मदद से गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More