जमशेदपुर। भालूबासा मुखी समाज द्धारा आयोजित होने वाले श्री श्री दुर्गा पूजा और काली पूजा कमेटी ने गुरूवार को भालूबासा में दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश भारती, युवा काग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश साहू और झामुमो नेता जुगल मुखी ने यजमान के रूप में संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। इस मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष परेश मुखी, उपाध्यक्ष परसुराम मुखी, महासचिव सरबीन कुमार मुखी, कोषाध्यक्ष गौतम मुखी, पूर्व मुखिया मुखी समाज लक्षमण मुखी ,गोलू मछुआ ,मुन्ना मुखी ,नितिन मुखी ,समीर मुखी ,छोटू मुखी ,मुजिम मुखी ,तिलक मुखी ,जय किशन मुखी ,स्वपन मुखी ,संजीव मुखी ,उत्तम मुखी ,राजा मुखी ,नंदी मुखी ,शशि मुखी ,पिन्टू मुखी ,राज मॉडिनी मुखी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.