सरायकेला(ईचागढ)
— प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य बिधालय चिमटीया में मंगलवार को छ बर्षीय पहली कक्षा का छात्र प्रशांत राय एवं दूसरी कक्षा के छात्र 7 बर्षीय राजीव सिंह मध्यान्न भोजन का गरम दाल के ऊपर गीरने से दोनों बच्चा झुलस गया । प्रधानशिक्षक सुमन हालदार ने बताया की प्रशान्त राय गंभीर रूप से झुलस गया है उसे जमशेदपूर बेहतर इलाजा के लिए ले जाया गया एवं राजीव सिंह का इलाज ईचागढ पीएससी में कराया जा रहा है । प्रधान शिक्षक ने बताया की कीचन सेड बिधालय भवन से सटा हूआ है । बिधालय में जगह का अभाव है । मध्यान्न भोजन परोसने से पहले बिधालय का ग्रील खोलते ही बच्चे दौंङ कर भोजन के लिए निकल रहा था और फीसलकर दाल रखे डेग के भीतर गीरने से प्रशान्त झुलस गया उसके पीछे राजीव के पैर पर गरम दाल छीटकने से दोनो पैर झुलस गया ।
बिधालय में दो शिक्षक एवं दो परा शिक्षक कार्यरत हैं । प्रधान शिक्षक सुमन हालदार, सहायक शिक्षक सोहराई महतो, पारा शिक्षक कीरीटी महतो एवं कामदेव महतो । बिधालय में 122 बच्चे हैं ।
संयोजीका एवं रसोइया के लापरवाही से झुलसे बच्चे
ग्रामीणों ने बताया की संयोजीका भूमीका महतो एवं रसोइया पार्वती महतो की लापरवाही से ईस तरह का हादसा हूआ । बच्चो के अनुसार एक सप्ताह पूर्व कीचन में कुत्ता घुस गया था एवं डेढ दो महीने पूर्व भोजन में छीपकली गीर गया था तो भोजन फेंक दीया गया था । वाड सदस्य शीतला सिंह एवं समाजसेवी संतोष सिंह ने कहा की जाँच कर दोसीयों के खीलाफ कारवाई करे बिभाग ताकी वार- वार लापरवाही से बच्चों को बचाया जा सके । मेनु के अनुसार चावल छोला या चना का शब्जी देना है मगर दाल भात शब्जी बनाया गया था । प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने इस संवंध में पूँछे जाने पर कहा की अगर किसी के लापरवाही से ऐसा घटना घटीत हूआ है तो जाँच कर दोषीयों पर बिभागीय कारवाई की जाएगी ।
Comments are closed.