जमशेदपुर।
मिशन 2019 को विजयी करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी अपने तैयारी अभियानों के शंखनाद कर चुकी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच टास्क बांटने की दिशा में संवाद और प्रशिक्षण के कई चरण आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में जमशेदपुर महानगर भाजपा द्वारा प्रदेश भाजपा के निर्देश पर विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। अबतक पोटका,पूर्वी एवं पश्चिमी विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पूरे किए जा चुके है। वहीं मंगलवार दोपहर तीन बजे (कल, 29अगस्त) से जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर सभागार में दो-दिवसीय जुगसलाई विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। यह शिविर बुधवार तक चलेगी जिसमें बतौर उद्घाटनकर्ता जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और प्रशिक्षण के कोल्हान प्रमुख मनोज सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू,संघ से अभय सामंत,मनोज सिंह,दिनेश कुमार,अमर और कई अन्य सत्र के दरम्यान कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। शिविर के विभिन्न सत्रों में भाजपा के इतिहास-विकास,विचार परिवार,सोशल मीडिया,सैद्धान्तिक अधिष्ठान,चुनाव प्रबंधन,भारत के समक्ष वर्तमान चुनौती सरीख़े विषयों पर वक्ता संबोधित करेंगे। वहीं इन दो दिनों तक भाजपा के जुगसलाई विधानसभा निवासी पार्टी के आला नेता एवं बूथ अध्यक्ष उक्त सभागार में ही रुककर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जहां सबों के अल्पहार,भोजन के अलावे रात्रि विश्राम की व्यवस्था होगी। उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद ने पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के बताई।
Comments are closed.