जमशेदपुर।
एम जी एम अस्पताल में विभीन्न कारणो से हुए एक माह में हुए 64 बच्चो की मौत का मामला अब राजनिती रंग ले लिया है। इस मामले को लेकर कॉग्रेस नें मुख्यमंत्री , स्वास्थय मंत्री ,स्वास्थय सचिव, एम जी एम अधीक्षक, और एम जी एम कॉलेज के प्रार्चाय पर सोमवार को साकची थाना में प्राथमिक दर्ज कराएगी। इस बात की जानकारी डॉ अजय ने दी।उन्होने कहां कि इसी मामले को लेकर कॉग्रेस की जिला कमेटी के द्नारा साकची गोल चक्कर के पास तीन दिन घऱना दिया जाएगा। इस घरने में प्रदेश स्तर के कई कॉग्रेसी शामील होगे। इसी घरने के उपरांत कॉग्रेसी साकची थाना जाएगे। वहां पर इस मामले को लेकर साकची थाना मे प्राथमिक दर्ज कराएगे।
Comments are closed.