जमशेदपुर ।
स्धानिय परिसदन मे कमल कलाब के जमशेदपुर प्रखंड के अध्यक्ष कृतिवास मंडल के नेतृत्व मे भू राजस्व, पर्यटन,कला संस्कृति ,खेल कूद, कार्य विभाग मंत्री अमर बाउरी से मिले एवं मांग पत्र सौपा गया । राज्य की युवा शक्ति की उर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने हेतु कमल क्लब की योजना को युवाओं के लिये शुभारम्भ किया गया है।यह योजना पंचायत, प्रखंड एव जिला स्तर पर कमल कलाबो के गठन से प्रारम्भ कि जानी थी। कमल कलाब का मुख्य उद्देश्य हैं कि झारखंड राज्य कि संस्कृति ,सामाजिक, साहित्यिक, कला, खेल कूद एवं अन्य लोक कल्याणकारी गतिविधियों मे ग्रामीण युवाओं को सुव्यवस्थित ढंग से सहयोगात्मकता सुनिश्चित करने कि बात कही गई हैं।
पंचायत स्तरो एवं गोलमुरी सह जुगसलाई ,(जमशेदपुर) प्रखंड स्तरीय कमल कलाबो कि गठन कर एक साल से भी ज्यादा हो चुकी हैं लेकिन अब तक कमल कलाबो का कार्य सुचारू रूप से शुरू नहीं किया गया हैं।युवाओं कि भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये अविलंब कमल क्लबी को सक्रिय किया जाय ।ताकि इसका उद्देश्य परिपूर्ण हो सके एवं संबंधित विभागों को भी आवश्यक दिशा .निदेश देने की कृपा कि जाय। मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि 15NOV 2017 से कमल कलाबो को विधिवत रूप से शुरु किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल मे मेनका कुमारी, सुनील प्रसाद, एवं अन्य लोग शामिल थे।
Comments are closed.