पटना-डिरेल होने से बची पटना-हावड़ा जनशताब्दी

98

पटना।

पटना-हावड़ा रेल रूट पर जनशताब्दी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक कमजोर होने के बावजूद भी ट्रेन की रफ्तार को ड्राइवर ने बहुत तेज रखा. ट्रैक की हालत को देखते हुए ट्रेन की स्पीड 20 किमी. रखनी थी फिर भी उसके 80 किमी. की रफ्तार में दौड़ाया गया. कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन सही सलामत निकल गई. बता दें कि ट्रेन पटना से हावड़ा जा रही थी. झाझा के पास डिरेल होने से बची है.

उधर इस बड़ी लापरवाही की खबर रेल प्रशासन को मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए. बताया जा रहा है कि रेल रूट पर ट्रेन की रफ्तार को कम करने के निर्देश पहले से ही दिे गए थे, लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया गया. निर्देश के बाद भी लापरवाही बरतने पर दो लोको पायलटों एलएन पंडित और असिस्टेंट लोको पायलट एस कश्यप को निलंबित कर दिया गया है. वहीं लोको इंस्पेक्टर शौकत अली और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास चौरसिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर रेल मंडल में तलब किया गया है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More