26 तक करें शौचालय निर्माण की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा, नहीं तो सभी बीडीओ होगें बैठक से बाहरः उपायूक्त
उपयोगिता नहीं जमा किये जाने के चलते राज्य सरकार ने एसबीएम का फंड़ देने पर लगा दी रोक
आकड़े व उपयोगिता प्रमाण पत्र अपडेट करने को लेकर 25 अगस्त की छुट्टी हुई रद्द
चाईबासा ।
भारत स्वच्छ मिशन के तहत देश भर में चल रही हर घर में हो शौचालय निर्माण योजना.लेकिन कोल्हान प्रमंड़ल के पश्चिमी सिंहभुम चाईबासा जिले में यह महत्वकांक्षी योजना के तहत हर घर में शौचालय का हो निर्माण के कार्य में तेजी नहीं आने के कारण दिये गये लक्ष्य के अनुरूप पिछड़ रही है जिला. वहीं सरकार द्वारा एसबीएम योजना में खर्च के लिए दिये गए करोड़ों की राशी का उपयोगिता प्रमाण पत्र व आंकड़े जिले के सभी प्रखंड़ विकास पदाधिकारी द्वारा संबधित विभाग के पास अब तक जमा नहीं की गई है.इन सभी मामलों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक में श्री राजकमल द्वारा प्रखंड़ो के प्रखंड़ विकास पदाधिकारियों शौचालय निर्माण पर हुए खर्च की उपयोगिता व आंकड़े के सबंध में पुछे जाने पर किसी ने संतोष जनक जबाब नहीं दिया.बैठक में साफ झलक रही थी इस योजना अपेक्षा के अनुरूप काम नहीं हो पायी है.इस योजना को लेकर श्री राजकमल ने सभी प्रखंड़ विकास पदाधिकारियों को सपष्ट निर्देश दिया की 26 अगस्त तक हर हाल में सभी बीडीओ शौचालय निर्माण पर कितने खर्च किये है, एवं कितने राशी शेष बच्चे है. और अपने अपने क्षेत्र में कितने शौचालय का निर्माण कराया गया है और कितने बचे है निर्माण को,इसकी पुरी अपडेट रिर्पोट जमा करें.उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाली बीडीओ 27 अगस्त को होने वाली अगली बैठक में बाहर किये जायेंगे.ज्ञांत हो कि एसबीएम योजना से सबंधित शौचालय निर्माण पर हुऐ खर्च कि उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किये जाने के कारण राज्य सरकार द्वारा एसबीएम के लिए अगली आवंटन राशी भुगतान करने पर रोक लगा दी है.और सपष्ट कहा गया है की जब तक पहले आवंटन हुए राशी के खर्च का ब्यौरा नहीं दिया जाता है तब तक नये ऐलाउटमेंट राशी की नहीं दी जायेगी. श्री राजकमल ने कहा की सभी बीडीओ अपने अपने पंचायत के मुखियाओं से राशी के सबंध में पुरी जानकारी के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र बना कर दें.यदी कोई मुखिया राशी का ब्यौरा देने में आना कानी करती है तो एफआईआर दर्ज करें.श्री राजकमल द्वारा इन कार्यो को अपडेट करने के 25 अगस्त की छुट्टी भी रद्द कर दी है.
तीन प्रखंड हुए ओडिएफ
शौचालय निर्माण के मामले में जिले के सदर प्रखंड़, तांतनगर व कुमारडुंगी प्रखंड़ो में शौचालय निर्माण का कार्य पुरे कर लिये जाने के कारण इन प्रखंड़ो को ओडिएफ घोषित कर दिया गया है.
ये प्रखंड़ भी होगें ओडिएफ घोषित
जिले के झीकपानी,हाटगम्हरिया व सोनुवा प्रखंड़ को शीघ्र ही शौचालय निर्माण पुरे किये जाने को लेकर ओडिएफ घोषित किये जाने की संभावना है.
कई प्रखंड़ो ने करोड़ो का नहीं दिया हिसाब
जिले के चक्रधरपुर प्रखंड़ में शौचालय निर्माण को लेकर डेढ़ करोड़ रूपया दिया गया उसी प्रकार खुटपानी प्रखंड़ को सावा करोड़ रूपया दिया गया था.इसी प्रकार अन्य प्रखंड़ो को भी एसबीएम योजना पर राशी दी गई थी लेकिन अब तक उन प्रखंड़ो के बीडीओ ने उक्त राशी का लेखा जोखा नहीं दिया.उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता शुनिल कुमार समेत सभी प्रखंड़ के प्रखंड़ विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed.