जमशेदपुर।
घाघीडीह जेल में मंगलवार की सुबह प्रेमिका पर उस्तुरा से हमला करने का आरोप में बंद एक बंदी ने जेल के शौचालय में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। प्रभारी जेल अधीक्षक ने भी घटना की पृष्ठि की है। मृतक बंदी की पहचान बागबेड़ा के रहने वाले मंगलनाथ (22) के रुप में की गई है। वह मार्च माह से अपने प्रेमीका के साथ उस्तुरा से हमला कर घायल करने के आरोप में जेल मे बंद था।
घटना के सर्दभ में बताया जाता है कि प्रतिदीन के तरह सभी कैदी दैनिक क्रिया मे व्यस्त थे। उसी बीच मृतक मंगलनाथ एक शौचालय मे गया। काफी देर तक शौचालय में रहने के बाद भी जब वह नही निकला तो दुसरे कैदी ने उसका दरवाजा खटखटया। दरवाजा खटखटाने मे भी वह नही निकला तो इसकी सुचना जेल के वरीय अधिकारीयो को दी गई.।जेल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह शौचालय के रौशनदान के सहारे फांसी लगाली है। उसके बाद जेल के डॉक्टर वहां कर जॉच की तो उसे मृत घोषित कर दिया।
वही इस सबंध में घाघीडीह जेल प्रभारी अधीक्षक सुबोध कुमार ने भी घटना की पृष्टि करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय के रौशनदान मे रस्सी के सहारे मंगलनाथ नाम का बंदी ने आत्महत्या कर ली है। वह अपनी प्रेमीको को उस्तुरा से हमाला करने का आरोप में जेल में बंद था। उन्होने कहा घटनास्थल का जायजा लेने जमशेदपुर के कई वरीय पदाधिकारी भी गए।
Comments are closed.