जमशेदपुर।
अखिल भारतीये विद्यार्थी परिषद ,जमशेदपुर महानगर द्वारा मिलनी हॉल में पूर्व कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया ।विदित हो कि अखिल भारतीये विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रिय अधिवेसन 1 से 3 दिसम्बर को रांची में होना तय है।
अधिवेसन की तैयारी को मद्देनज़र रखते हुऐ पूर्व कार्यकर्ताओ से अधिवेसन की तैयारी को लेकर व ऐतिहासिक अधिवेशन कैसे बने और अधिवेशन के में झारखंड के वर्तमान शैक्षिक परिपेक्ष्य में क्या बदलाव हो सकता है परिषद का अधिवेशन कैसे सफलतापूर्वक हो इन विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित अभाविप झारखंड प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्कय शुक्ल जी ने होने वाले आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में बताया कि यह अधिवेशन झारखंड के शैक्षिक परिपेक्षय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी जी द्वारा अपने परिषद से जुड़े स्वर्णिम काल को साझा करते हुऐ परिषद की विशेषता को बताया ।
मंच पर मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री याज्ञवल्कय शुक्ल जी ,दिनेशानंद गोस्वामी जी, विश्विद्यालय संयोजक सोनू ठाकुर, नगर अध्यक्ष डॉ बी.ड़ी सिन्हा, पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति मेंबर मनोज सिंह जी, टेल्को नगर मंत्री विवेक कुमार ।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता और मंच संचालन नवनीत सिंह जी द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ के. के कामलेन्दु जी, डॉ सविता मिश्र जी, डॉ विनय गुप्ता जी, राजीव रंजन जी, अभिषेक सिंह, सागर राय, चंद्रभूषण यादव, सूरज सिंह, शांतन, मौसमी जेना, प्रीति झा, प्रकाश, नीतीश, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.