सहरसा-बाढ़ पीड़ीतों के बीच नेताओं का दौरा जारी

69
AD POST

नप अध्यक्षा,जिप सदस्या व भाजपा नेता ने नाव से लिया पीड़ीतों की सुधि

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

AD POST

बाढ़ पीड़ीतों के हाल व दुख दर्द की सुधि लेने का नेताओं का दौरा जारी है।
इसी क्रम में रविवार को भाजपा नेता सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन , सिमरी बख्तियारपुर पूर्व पांच के जिप सदस्या ललिता रंजन व नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर की नगर अध्यक्षा रौशन आरा ने बाढ ग्रसित इलाके में नाव से भम्रण कर बाढ़ पीड़ितों के दुःख दर्द को सुना।

इन लोगों ने एसडीआरएफ की टीम के साथ सलखुआ प्रखंड के पूर्व कोशी तटबंध के अंदर बसे उटेशरा पंचायत के विभिन्न गांवों,सितुआहा पंचायत के गांवों आदि सहित कई गांवों का दौड़ा करते हुए कहा कि सलखुआ प्रखंड पूरी तरह बाढ़ से तबाह हो गया है बाढ़ से काफी क्षति हुई है । उन्होंने भ्रमण के दौरान बाढ़ पीड़ितों से कहा कि इस आपदा के समय में आपलोग धैर्य बनाये रखें और सरकार के द्वारा मिलने वाली हर सहायता उसको हर संभव दिलवाया व पहूँचाया जायेगा सरकार द्वारा प्रशासन को निर्देश दिया जा चुका है कि प्रथम चरण में चूड़ा मीठा एवं अनाज का वितरण सुनिश्चित करावें।साथ ही रितेश रंजन ने बताया कि बाढ़ पीड़ीतों की सबसे बड़ी परेशानी पशुचारा की हैं लोग पशु की वजह से भी पानी से घीरे गावों में रहने को विवश है।जल्द प्रशासन से इनलोगों के बीच पशुचारा प्रचुर मात्रा में उपल्बध कराने की दिशा में ठोस पहल की जायेगी।

इस अवसर पर दौरा में उत्तम लाल यादव,निर्मल ठाकुर,मुकेश कुमार,नरेश निराला,गणेश कुमार,मोहन कुमार,मिथलेश पासवान,मोनू सिह,आशिष कुमार,सुभाष कुमार,सुधीर भगत,संजय पौद्दार,राहुल सिंह,प्रमोद कुमार,जितेन्द्र सिंह,रजनीश कुमार,रितेश सिंह,देवेश कुमार आदि साथ रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More