डीडीसी को बाढ पीड़ीतों के दर्द से रू-ब-रू भी कराया
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने गुरुवार को भी सलखुआ प्रखंड के करीब एक दर्जन गावों का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का लोगों का हालचाल जाना। वही भाजपा नेता ने बहुरवा स्थित बाढ़ राहत केंद्र पर पहुँच बाढ़पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनी और उनकी पीड़ा अधिकारियो तक पहुंचाने की बात कही।भाजपा नेता ने डीडीसी को भी बाढ़पीड़ितों की परेशानी से अवगत कराया। उन्होनें ने कहा कि पांच दिन बाद प्रशासन का नींद टुटा हैं अभी भी बांध के अंदर की स्थिती बहुत की खराब हैं। सड़को पर ही सब हवा हवाई कर रहें है। सौंथी, भीरखी,चानन,डेंगराही,सर्वजिता,अलानी,धोड़माहा आदि स्थानों पर लोग फंसे हुये हैं। वही उन्होनें ने कहा कि जल्द पशु चारा का इंतजार प्रशासन करें।
इस मौके पर मिथलेश पासवान, मोनू सिंह, आशिष कुमार, सुभाष कुमार, सुधीर भगत, संजय पौद्दार, राहुल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, रितेश सिंह, देवेश कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.