जमशेदपुर।
जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर के धातकीडीह इलाके में चल रहे अवैध देसी शराब की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया।इस दौरान यहाँ से शराब बनाने की मशीन के साथ बड़ी मात्रा में अवैध शराब को भी जब्त किया गया।इस अभियान को शहर के चार थाने, साथ ही रैफ के जवानों के मदद से इस मुहीम चलाया गया। टीम का नेतृत्व करता सीसीआर डीएसपी सुधीर कुमार ने किया।
इस सबंध में डी एस पी (पी सी आर) सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचनामिली थी की घातकीडीह मे अवैध रुप से देशी शऱाब की निर्माण होता है। उसी आधार पर टीम बना कर छापेमारी की गई। इस छापामारी पुलिस ने देशी शराब पैकिंग के मशीन, बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब साथ ही कई अन्य सामानों को बरामद किया है । इसके अलावे वहां से कई अंग्रेजी शराब की बोतलों को भी पुलिस ने बरामद किया है। उन्होने कहा कि इस दौरान वहां से संचालक व कार्य कर रहे लोग मौके से भागने में सफल रहे। उन्होने कहा उन्हे पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा टीम गठित कर दिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी पकड़ लिए जाएगे।
शहर के बीचों बिच चल रहे इस अवैध शराब के फैक्ट्री तक पुलिस का पहुंचना एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।.
Comments are closed.