सरायकेला।
चांडिल डैम शीशमहल के हसीन वादियो में शिवा म्यूजिक के बेनर तले नागपुरी एल्बम सनम रे का शूटिंग आज सम्पन्न । कैमरा व डायरेक्शन पप्पू खान द्वारा किया जा रहा है । बताया की झारखण्ड में कई सुपर हिट एलबम में डायरेक्शन किया है जो झारखण्ड के नागपुर जगत चार चॉद लगाया है । स्कुल के टाईम पे जैसे सुपर हिट एलबम डायरेशन किये है । इनका मानना है कि सनम रे एल्बम कुल 6 गाना है जिसका शूटिंग रांची और चांडिल में किया जा रहा है । इस गाने का बोल राजू और मोनिका , हीरो और कोरियोग्राफर राजू तिर्की और नायिका सोनाली गुप्ता के अदा एलबम को दर्शक पंसद करेगी । ं मदहोश कर देगा गाना के बोल करता हूँ तुमसे में प्यार सनम सुनो ना से आज शूटिंग की सुरुवात की गयी एलबम की शूटिंग को देखने के लिए दर्शको का भीड़ उभर पड़ा । इस बीच मुख्य रूप से प्रदीप कुमार गुड्डू भी उपस्थित थे । प्रदीप कुमार गुड्डू ने बताया की पप्पू खान कई हिट एल्बम और फिल्म का निर्माण किये है जिसे दर्शाक पंसाद किया है । एल्बम दोस्ताना जो स्कूल के टेम्प पे आना गोरी डेम्प पे आज भी लोगो के जुबां पे है इसकी भी शूटिंग चांडिल डेम्प में की गयी थी और एल्बम भी काफी हिट हुआ था ।
Comments are closed.