जमशेदपुर।
शहर में गुरुवार की सुबह से ही आईटी की टीम उद्यमी नवीन पोद्दार समेत तीन व्यावासियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही है।. आईटी के द्वारा ये सर्वे जमशेदपुर , घाटशिला , सरायकेला के चौका और आदित्यपुर में हो रही है।
सरायकेला जिला के आदित्यपुर स्थित बीडीएस मॉल सेन्को गोल्ड ज्वेलर्स की शोरुम में भी सर्वे हो रही है। बताया जाता है कि यह शोरुम सुबह में खुल जाती है लेकिन ये अभी भी बंद है और आईटी अधिकारी भीतर कागजातों को खंगाल रहे है। सुत्रो के अनुसार शोरुम खुलते ही टीम आ धमकी और शटर को गिरा कर स्थानीय पुलिस की मदद से इस शोरुम में कागाजातों की जॉच की प्रक्रिया आऱंभ कर दी। हालाकि इस सबंध में आईटी के अधिकारी कुछ बोलने से इनकार कर रहे है।
Comments are closed.